जन-जन के प्रेरक बापू नाम

#गीत 
#शीर्षक:- जन-जन प्रेरक बापू नाम।

रघुपति राघव राजा राम,
पतित पावन सीता राम--2
अमर सदा गाँधी का नाम,
जपते राम अहिंसा काम-2
रघुपति राघव--------

सत्य, धैर्य,प्रिय राम का नाम,
व्यक्तित्व रहा चलता अविराम।
सत्याग्रह आंदोलन ठान,
आजाद कराया हिन्दुस्तान ,
जीवन रहा जेल के नाम ,
जन-जन प्रेरक बापू नाम।
बापू जपते राम का नाम,
जीवन पर्यन्त अहिंसा काम।
रघुपति राघव------

मीठी मुस्कान बिना हथियार,
अंग्रेजों पर घातक वार ,
मुश्किल सहना था हर वार,
गया अहिंसा से सब हार।
स्वतंत्रता संग्राम की, की अगुवाई,
दुश्मन से अपनी लोहा मनवाई,
सब कुछ किया देश के नाम,
जीवन पर्यन्त अहिंसा काम।
रघुपति राघव------2

रचना मौलिक, स्वरचित और सर्वाधिकार सुरक्षित है।

प्रतिभा पाण्डेय "प्रति"
चेन्नई

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

योग

दिलबर तेरी परछाई हूँ।

जड़ खोद डालेंगे